जीतेजी मार डाला
मुगलपुरा के फैजगंज से सऊदी गए व्यक्ति को उसके बेटों और पहली पत्नी ने ऐसा दिन दिखाया कि जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। थाने में पहली पत्नी और पांच बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
क्या है मामला?
बताते चलें कि फैजगंज निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह साल 1977 में रोजी रोटी कमाने के लिए सऊदी चलें गए थे। उन्हें जेद्दाह में काम मिल गया था।
उनकी पहली शादी 1983 में हुई और इस शादी से उन्हें नौ बेटे-बेटियां हैं। 1998 में उन्होंने दूसरी शादी कर पत्नी को अपने साथ सऊदी लेकर चले गए। इस शादी से उन्हें तीन बेटियां हैं।
यहां तक उनकी जिन्दगी ठीक चल रही थी लेकिन उन्हें जब पता चला कि उनकी पहली पत्नी और बेटों ने मिलकर उन्हें मृत घोषित कर दिया है उनकी सारी संपत्ति को बेच दी है तब उनके होश उड़ गए।
जांच जारी
वह 5 जून 2022 को वह अपनी दूसरी पत्नी और बेटियों के साथ मुरादाबाद पहुंचे और एसएसपी से इस बात की शिकायत की। उनका आरोप है कि उनकी पहली पत्नी और बेटों ने मिलकर उन्हें 21 जनवरी 2017 तारीख को मृत घोषित कर दिया था। नगर निगम के अधिकारियों की इसमें मिलिजुली भी है, वरना मृत्यु प्रमाण पत्र उनके जीतेजी कैसे बनता? मामले की जांच जारी है।