• सोमवार को  392 नए कोरोनोवायरस के मामले

सऊदी अरब ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 392 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किया, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया सऊदी अरब में कुल संक्रमण की संख्या 350,984 तक पहुंच गई है।

Coronavirus new cases on Wednesday in the past 24 hours in the country full updates here with state wise data - कोरोना से अब तक 392 की मौत, 24 घंटे में 11

  • मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,559

आपको बता दें मंत्रालय ने यह भी कहा कि राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,559 हो गई, जिसमें 19 और मरीजों की मौत हुई।

124 देशों तक पहुंचा कोरोना, भारत और अमेरिका ने काटे दुनिया से तार | दुनिया | DW | 12.03.2020

  • पिछले 24 घंटों में 402 नई रिकवरी

मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 402 नई रिकवरी की भी रिपोर्ट आई है, जिसमें वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 337,788 है, जिसके बाद रिकवरी दर 96.24 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। मंत्रालय के अनुसार सऊदी अरब में 7,637 एक्टिव मामले थे जिनमें से 787 काफी गंभीर और महत्त्वपूर्ण मामले थे। और सभी को सारे नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment