- सोमवार को 392 नए कोरोनोवायरस के मामले
सऊदी अरब ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 392 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किया, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया सऊदी अरब में कुल संक्रमण की संख्या 350,984 तक पहुंच गई है।
- मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,559
आपको बता दें मंत्रालय ने यह भी कहा कि राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,559 हो गई, जिसमें 19 और मरीजों की मौत हुई।
- पिछले 24 घंटों में 402 नई रिकवरी
मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 402 नई रिकवरी की भी रिपोर्ट आई है, जिसमें वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 337,788 है, जिसके बाद रिकवरी दर 96.24 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। मंत्रालय के अनुसार सऊदी अरब में 7,637 एक्टिव मामले थे जिनमें से 787 काफी गंभीर और महत्त्वपूर्ण मामले थे। और सभी को सारे नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।GulfHindi.com