सऊदी अरब के मंत्री अहमद अल राजी ने एक और नया फैसला किया है जिसके बाद सऊदी अरब में प्रवासी कामगारों की मुश्किलें बढ़ेंगी और उन्हें देश छोड़ना पड़ सकता है या उन्हें अपना काम बदलना पड़ सकता है.
सऊदी अरब की शासन के द्वारा अब नए प्रस्ताव के अनुसार इन 4 जगहों में अगर प्रवासी कामगार काम करते हैं तो उन्हें काम छोड़ना होगा और यहां पर काम केवल सऊदी नागरिक करेंगे.
- रेस्टोरेंट
- कैफे
- हाइपरमार्केट
- और हर प्रकार के शॉपिंग मॉल
सऊदी किंगडम के द्वारा दिए गए आंकड़ों की बात करें तो जनवरी में 28000 प्रवासी नागरिकों के काम सऊदी नागरिक ले चुके हैं और इसे सऊदी अरब एक उपलब्धि बता रहा है.
मंत्री ने कहा कि हम सारे सेक्टर एक्टिविटीज और प्रोफेशन को टारगेट कर रहे हैं और उसमें सऊदी नागरिकों को नौकरी देने की प्लानिंग है.