राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) की सदर थाना पुलिस ने एक आराेपी काे दिल्ली एयरपाेर्ट से पकड़ा है. गिरफ्तार आराेपी खारिया (मलसीसर) निवासी पंकज मेघवाल है. उसके खिलाफ 2018 में एक महिला ने ##### का मामला दर्ज कराया था. आराेपी विदेश भाग गया था. तब से पुलिस उसके आने का इंतजार कर रही थी. जब पुलिस काे इमिग्रेशन विभाग से पता चला कि पंकज कुमार दिल्ली आ गया है.
एयरपाेर्ट (Delhi Airport) पर उसकाे राेककर रखा गया है. सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम (Jhunjhunu Police) दिल्ली पहुंची. एएसआई दिलीप पूनियां, हैडकांस्टेबल राजकुमार शर्मा, कांस्टेबल मनाेज पूनिया की टीम ने आराेपी पंकज काे झुंझुनूं लेकर आई. थानाप्रभारी गाेपाल ढाका ने बताया कि आराेपी पंकज मामला दर्ज हाेने से पहले ही सऊदी अरब भाग (Saudi Arabia) गया था.
पिछले साल पुलिस ने एंबेंसी के माध्यम से उसे भगाैड़ा घाेषित कर उसके खिलाफ लुकआउट नाेटिस जारी कराया. जैसे ही वह दिल्ली एयरपाेर्ट पहुंचा. इंमिग्रेशन सेंटर अधिकारी ने उसे राेक लिया और झुंझुनूं पुलिस काे सूचना दी. तब वह पकड़ में आया. इस मामले में हमीरी का याेगेंद्र मेघवाल व खारिया का साेनू मेघवाल पहले ही गिरफ्तार हाे चुके थे.
2018 की वारदात, लुकआउट नोटिस जारी किया था
यह घटना अप्रैल 2018 की है. पीपल का बास से एक विवाहिता काे कुछ लाेगाें ने जबरन गाड़ी में डालकर ले गए. अलग- अलग स्थानाें पर कई दिनों तक रखकर उसके साथ #-# किया था. इस संबंध में 9 मई 2018 काे लड़की ने मामला दर्ज कराया था.