SBI, IDBI Bank, Indian Bank के द्वारा समय समय पर नया नया फिक्स डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया जाता है। लेकिन इन सभी फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर डेडलाइन होती है। एक तय समय के अंदर ही इसमें निवेश कर सकते हैं।
समय समय पर बदला जाता है स्कीम
IDBI Bank के द्वारा special FB डेड लाइन तय किया गया है जिसमें ग्राहक 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। पहले इसमें निवेश की आखिरी तारीख 30 जून थी। इसमें Utsav FDs में 300 Days, 375 Days, और 444 Day सहित 700 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। जनरल ग्राहकों को 300 दिन के टेन्योर पर 7.05% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं Indian Bank के स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में निवेश की तारीख 30 जून थी जिसे अब बढ़कर 30 सितंबर कर सकते हैं। “IND SUPER 400 DAYS,” की तरफ से जनरल ग्राहकों को 7.25% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।