बैंकों के द्वारा दिया जाता है स्पेशल टेन्योर पर FD का लाभ
कई बैंकों के द्वारा स्पेशल टेन्योर पर दिया जाने वाला ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को आज भर के लिए मिलने वाला है। बैंकों के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सुविधा लिमिटेड समय के लिए दी जाती है। SBI, HDFC Bank, Indian Bank, IDBI Bank, और Punjab & Sind Bank के द्वारा भी कई ऐसे special Fixed Deposit (FD) स्कीम हैं जो आज समाप्त होने वाले हैं।
Indian Bank
बैंक “IND SHAKTI 555 DAYS” स्पेशल FD पर ग्राहकों को 555 दिन के जमा पर बढ़िया ब्याज दर का लाभ दे रहा है। ग्राहक को 5 हज़ार से लेकर 2 करोड़ की जमा पर यह लाभ दिया जा रहा है।
State Bank of India (SBI)
बैंक SBI Amrit Kalash Deposit पर 400 दिन के जमा पर जनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सिनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
Punjab & Sind Bank
यह बैंक PSB Fabulous 300 Days, PSB Fabulous Plus 601 Days, PSB e-Advantage Fixed Deposit, और PSB-Utkarsh 222 Days नामक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट का लाभ दे रहा है जिसमें अधिकतम ब्याज दर मिल रहा है।
SBI का अधिकतम 7.6% ब्याज देने वाला स्पेशल FD स्कीम, 31 मार्च है आखिरी तारीख, जानें डिटेल
IDBI Bank
बैंक “IDBI Bank Naman Senior Citizen Fixed Deposit,” पर सीनियर सिटीजन को बढ़िया ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इसके लिए मिनिमम डिपॉजिट ₹10,000 होना चाहिए। इसके अलावा HDFC Bank का भी स्पेशल डिपॉजिट का लाभ मिल रहा है। ध्यान रहे कि यह सारा फिक्स डिपॉजिट 31 मार्च, 2023 यानि कि आज तक ही लागू है।