दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों का आवा गमन शुरू हो गया है और उनके लिए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की गई है। त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्री रेल के सहारे आवा गमन करते हैं ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाती है। यात्रियों को सीट न मिलने के कारण परेशानी हो जाती है और उन्हें छुट्टी भी अधिक समय तक नहीं मिल पाती है इसलिए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
किस रूट पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें?
गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नंबर 09803 कोटा से दानापुर रात 21:25 बजे प्रस्थान करेगी और 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए रात 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी। इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच और 02 जनरेटर कार मिलाकर कुल 19 कोच हैं।