भारत के हवाई यातायात कंपनी स्पाइसजेट अपने 50 पैसेंजर के साथ कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी तभी आज सुबह एकाएक जब विमान हवा में था तब केबिन प्रेशर कम होने का अलार्म बज गया और फल स्वरुप तुरंत विमान को नीचे लेना पड़ा है और उसकी कीमत एजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के साथ कोई भी परेशानी नहीं हुई है, सारे यात्री और चालक दल के सदस्य और विमान कर्मचारी जो विमान में सवार थे वह सब सुरक्षित हैं.
जब एयरलाइन कंपनी से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि जब फ्लाइट 22000 फीट पर उड़ान भर रहे थे तभी केबिन प्रेशर कम होने की वार्निंग है और इसके तुरंत बाद चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की रिक्वेस्ट की जिसे तुरंत अप्रूव किया गया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.