हालांकि, इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट दिल्ली से सुबह 7:30 बजे के आसपास रवाना हुई और मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 27 पर सुबह करीब 9 बजे उतरी. घटना के बाद मुख्य रनवे को निरीक्षण के लिए बंद करना पड़ा.
घटना के बाद दो फ्लाइट की लैंडिंग में हुई देरी
विमान का टायर फटने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया. घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को कुछ देर के लिए निरीक्षण के लिए बंद करना पड़ा. इसके चलते दो फ्लाइट की लैंडिंग में देरी हुई. इस घटना पर बोलते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि विमान रनवे पर सुरक्षित रूप से उतरा. लैंडिंग पर, रनवे को खाली करने के बाद, एक टायर खराब पाया गया. कोई धुएं या धुएं की सूचना नहीं थी. विमान को निर्धारित खाड़ी में खड़ा किया गया था जैसा कि सलाह दी गई थी. लैंडिंग के दौरान कप्तान द्वारा कोई असामान्यता महसूस नहीं की गई. यात्री सामान्य रूप से उतरे.
SpiceJet B737-800 aircraft operated flight SG-8701 (Delhi – Mumbai). Aircraft landed safely on runway. On landing, after vacating runway, one tyre was found deflated. No fumes or smoke was reported. Aircraft was parked at designated bay as advised by ATC: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/LyShy2tK42
— ANI (@ANI) August 29, 2022
अपने कारोबार का विस्तार करेगा स्पाइसजेट
इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से दो और B737 विमानों का पंजीकरण रद करने की संभावना है जो वर्तमान में नकदी की कमी वाले स्पाइसजेट के साथ चल रहे हैं. वहीं, सामने आ रही जानकारी के मुताबकि, स्पाइसजेट अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने बाहरी पार्टी और दूसरी एयरलाइन्स से फंड जुटाने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने बेड़े में 7 नए बोइंग प्लेन को जोड़ने का भी ऐलान किया है. कंपनी के मालिक अजय सिंह ने बीते दिनों इस बात की जानकारी दी.