डाइविंग लाइसेंस के लिए स्पॉन्सर से अनुमति लेनी होगी
सऊदी Ministry of Environment, Water and Agriculture (MEWA) के मुताबिक डाइविंग लाइसेंस के लिए स्पॉन्सर से पहले अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा मंत्रालय में आवेदन के लिए diving training centers से डाइविंग लाइसेंस लेना होगा।
यह सारे डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
मंत्रालय ने बताया है कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा। इसके साथ नेशनल ID या valid residency permit (iqama) भी जमा करना होगा।
सेंटर का टेक्निकल फिटनेस रिपोर्ट भी जमा करना अनिवार्य है। इसीलिए अगर आप डाइविंग लाइसेंस लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।