जल्द से जल्द संयुक्त अरब अमीरात वापस लौटना चाहते हैं
भारत समेत कई देशों में फंसे कामगार जल्द से जल्द संयुक्त अरब अमीरात वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन उड़ानों के संचालन पर लगी पाबंदी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ कामगार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था ढूंढने में लगे हुए हैं लेकिन उन्हें करीब Dh4,000-Dh6,000 खर्च करना पड़ रहा है।
प्रवासी करना चाह रहे हैं ट्रांजिट
कुछ भारतीय Qatar से ट्रांजिट करने कोशिश कर रहे हैं क्यूंकि Qatar ने पूर्ण रूप से टीकाकृत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है। दोहा से वह Emirates, Qatar Airways या flydubai के उड़ानों से संयुक्त अरब अमीरात जा सकते हैं।
ट्रांजिट करने में परेशानी
लेकिन यात्रा के पहले प्रवासी यह सुनिश्चित हो जाना चाहते हैं कि इनकी यात्रा परेशानी भरी न हो। वहीँ Maldives, Serbia, Georgia, और Armenia से होकर भी प्रवासी ट्रांजिट कर रहे हैं। लेकिन परेशानी यह आ रही है कि ज्यादातर कामगार इस दौरान हुए समय और पैसे की हानि को उठाने में असमर्थ हैं।
बहुत सारे कामगार अभी भारत में ही फंसे हुए हैं
यही वजह है कि बहुत सारे कामगार अभी भारत में ही फंसे हुए हैं। उड़ानों का संचालन कब तक होगा यह बात अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। बीतते वक़्त के साथ साथ कामगारों की उम्मीद जबाब देने लगी है।