भारतीय छात्र को यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है
Aman Maqbool नामक भारतीय छात्र को यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है। 20 वर्षीय अमन Manipal Academy of Higher Education (MAHE), का छात्र है। पहले वह Delhi Private School, Sharjah में पढ़ता था जहां उसने 12 CBSE examinations में 95 फीसदी अंक हासिल किया था।
बताते चलें कि अमन autism से पीड़ित है जिसके कारण उसे बातचीत के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमन की मां और उसका भाई करीब दो दस दसक से यूएई में रह रहे हैं।
माता पिता को बेहतर की उम्मीद
अमन के माता पिता ने बताया है कि इसके हार न मानने की कला उत्तम है। वह तन्मयता से चीजों को सीखने की कोशिश करता है। अमन म्यूजिक में बहुत अच्छा है और sports, cycling, swimming, में भी वह बेहतर है। माता पिता का मानना है कि वह अपने जीवन ने बेहतर करेगा और कामयाब जरूर होगा।