Subhadra Yojana के संबंध में एक नया फैसला लिया गया है। इसमें बताया गया है कि जो भी लोग March 31, 2025 तक आवेदन करना चाहते हैं उन्हें दिसंबर का बाकी दो इंस्टॉलमेंट भी दिया जायेगा। कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस बात का फैसला लिया गया है।
Chief Secretary Manoj Ahuja ने दी जानकारी
बताते चलें कि इस मामले में Chief Secretary Manoj Ahuja के द्वारा 2024-2025 period के लिए आवेदन की आखिरी तारीख March 31, 2025 है। कहा गया है कि इस डेडलाइन तक जो भी महिला अपना आवेदन करती हैं उन्हें बाकी के दो पुराने इंस्टॉलमेंट का भी लाभ दिया जायेगा।
स्कीम का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च से पहले करना होगा आवेदन
यह कहा गया है कि दो पुराने इंस्टॉलमेंट के लाभ के लिए महिलाओं को 31 मार्च से पहले आवेदन कर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट कर देने होंगे। शुक्रवार को ओडिसा सरकार के द्वारा पहले इंस्टॉलमेंट के लिए डेडलाइन को बढ़ाकर March 31, 2025 कर दिया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह सभी योजनाएं चलाई जा रही हैं।