अगर आपके घर में बेटियां हैं तो उनके लिए Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) खाता खुलवाना लाभकारी है। यह एक सरकारी योजना है जिसमें किसी तरह का रिस्क नहीं होता है और मैच्योरिटी के बाद बेटियों को पढ़ाई के लिए पैसे मिलता हैं। इस स्कीम में पेरेंट्स को करीब 15 सालों के लिए जमा करना होता है और बेटी की 21 साल होने पर मैच्योरिटी होती है।
SSY योजना में कितना मिलता है ब्याज दर?
बताते चलें कि SSY में ग्राहकों को 8.2% per annum का ब्याज दर दिया जा रहा है। माता पिता के द्वारा इस योजना के तहत बेटी के खाते में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए जमा कर सकते हैं। आप इस योजना को ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस योजना को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस, एक बैंक ब्रांच से दूसरे बैंक ब्रांच, एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे बैंक और एक बैंक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने KYC documents के साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा। फिर ट्रांसफर फॉर्म लेकर भरना होगा। फिर सारी डिटेल भरने के बाद फॉर्म नए बैंक में भेज दिया जाता है। इसके बाद नए स्थान पर खाता खुल जाता है।