TATA Punch: सब फ़ोर मीटर वाले सेगमेंट में हुंडई कंपनी की एक्सटर में ही सनरूफ ऑफर किया जाता है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती है. अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि टाटा पंच में भी सनरूफ और CNG ऑफर किया जाएगा।
TATA Punch की कीमत ₹6 लाख से शुरू
टाटा कंपनी की इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत ₹6 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट की कीमत ₹9.52 लाख से शुरू होती है. इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 1199cc का इंजन मिलता है और 86bhp की पावर मिलती है. यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।
TATA Punch में 20 kmpl तक की माइलेज
इस गाड़ी में 20 kmpl तक की माइलेज मिलती है और गाड़ी अब पेट्रोल के साथ CNG फ्यूल टाइप भी ऑफर किया जाएगा, कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 4 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाती है, यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
TATA Punch में सेफ्टी फीचर और राइवल
गाड़ी में सेफ्टी के लिए डबल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी मारुति इग्निस और हुंडई एक्सटर को कड़ी टक्कर देती है।।