यात्रियों के लिए अच्छी खबर
दुबई आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जल्द ही दुबई के लिए विमानों के संचालन की सुविधा शुरू की जाएगी। Air India Express की तरफ से Surat और Dubai के बीच विमानों का संचालन शुरू किया जायेगा।
बताते चले कि सूरत एयरपोर्ट के टर्मिनल का विस्तार किया गया है। Prime Minister Narendra Modi ने नए टर्मिनल का शुभारंभ भी किया है। Surat-Dubai flight का संचालन 17 दिसंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। इस फ्लाइट की शुरुआत के बाद यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
कब से शुरू होगी टिकट की बुकिंग?
We Work For Working Airport Group (WWWAS) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Air India Express की तरफ से Surat-Dubai flight की शुरुवात 14 दिसंबर तक की जायेगी। लंबे समय से डिमांड के बाद अब विमानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी मदद से समय के साथ किराए में भी कमी लाई जा सकेगी।