भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बदलाव कर दिया गया है जल्द ही अलग-अलग बैंक अपना नया ब्याज दर प्रस्तुत करेंगे. इस बीच अभी ऐसे दो बैंक है जो 9% से ऊपर का ब्याज दर प्रस्तुत कर रहे हैं आइए इनके बारे में जानकारी लेते हैं.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक.

स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.26% तक का फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है. इस बैंक में भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपए तक का रकम सुरक्षित है.

सामान्य नागरिकों के लिए 9% का ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.26% का ब्याज दर या बैंक मुहैया करा रही है. वही Annualised Return 9.59% तक का हैं.

PeriodInterest Rate
(Per Annum)
Annualised Yield°
(%)
Senior Citizen Rate #
(Per Annum)
Annualised Yield°
(%)
7 days to 14 days4.00%4.00%4.50%4.50%
15 days to 45 days4.25%4.25%4.75%4.75%
46 days to 90 days4.50%4.50%5.00%5.00%
91 days to 6 months5.00%5.00%5.50%5.50%
Above 6 months to 9 months5.50%5.61%6.00%6.14%
Above 9 months to less than 1 Year6.00%6.14%6.50%6.66%
1 Year to 1 Year 6 Months7.00%7.19%7.50%7.71%
Above 1 Year 6 Months to 2 Years8.01%8.25%8.51%8.79%
Above 2 years to 998 days7.51%7.72%8.01%8.25%
999 Days8.51%8.79%8.76%9.05%
32 Months 27 Days to 3 Years7.25%7.45%7.75%7.98%
Above 3 Years to less than 5 Years6.75%6.92%7.25%7.45%
5 Years*9.01%9.32%9.26%9.59%
Above 5 years to 10 years6.00%6.14%6.50%6.66%

 

Unity Small Finance Bank

Unity Small Finance Bank अपने स्पेशल ब्याज दरों में 8.5% सामान्य नागरिकों के लिए और 9% का ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए दे रहा है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.