महज ठीक इसी समय पिछले साल सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत महज ₹7 के आसपास थी. सुजलॉन एनर्जी के शेयर अब 52 सप्ताह के उच्चतम मुकाम ₹50 तक को छू चुका है. कीमत की तुलना करें तो लगभग 7 गुना रिटर्न महज 1 साल में कंपनी के शेयर ने दिया है.
7 गुना बढ़ चुका है शेयर और अब आगे कहां तक जाने की है तैयारी.
तो पिछले एक साल में 7 गुना निवेशकों के पैसों को बड़ा करके सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 45 रुपए से ₹46 के ट्रेडिंग बैंड में एक्टिव है.
जब शेयर की कीमत आठ रूपए से ₹9 के आसपास थी तब कई विशेषज्ञों ने बताया था कि यह शेयर 12 से ₹15 के लिए टारगेट किया जा सकता है. उसके कुछ समय बाद में इसे ₹20 के टारगेट के लिए विशेषज्ञों ने उपयुक्त बताया था. उसके बाद 28 से 30 रुपए के प्राइस बैंड के लिए इसे वैशाली पारीक ने उपयुक्त बताया.
अब तक इसके इतिहास पर बात करें तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने इन सारे मुकाम को हासिल कर लिया और देखते ही देखते साल भर के भीतर ₹50 तक पहुंच गया.
अब सुजलॉन एनर्जी के शेयर में नए टारगेट कई विशेषज्ञों के अनुसार ₹100 तक हो सकते हैं. हालांकि यह लॉन्ग टर्म टारगेट होगा लेकिन कई म्युचुअल फंड के द्वारा इसमें हो रहे निवेश इस और साफ इशारा कर रहे हैं कि सुजलॉन एनर्जी जल्द ही लंबे रेस का घोड़ा बन सकता है.
मौजूदा समय में बात करें तो जहां 2021 और 2022 में 3500 करोड़ के आसपास कंपनी की नेटवर्क नेगेटिव में थी वहीं 2023 में कंपनी के नेटवर्क 1099 करोड़ रुपए पॉजिटिव में थे. 2024 में आने वाले आंकड़े अगर अनुरूप रहते हैं तो कंपनी के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
अगर ऐसा होता है तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर देखते ही देखते ₹100 का आंकड़ा भी छू सकते वाले क्लब में जा सकता है.
ध्यान रखें कि यह अलग-अलग विशेषज्ञों के राय के ऊपर लिखा हुआ हैं। कृपया निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।