बुरी तरीके से बाजार में आज Suzlon Energy और RPOWER पावर के शेयर गिर गए हैं. हालांकि निफ्टी में आज फिर से ऐतिहासिक अंक छुआ और बाजार की शुरुआत 20110 पर हुई. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 19990 पर ट्रेडिंग कर रही थी.
Suzlon Energy का हुआ बुरा हाल.
लगातार मुनाफा देने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले कुछ कारोबारी दिनों से चुपचाप थे. आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशाई होने लगे और अंततः 12:15 पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया.
सुजलॉन शेयर में आज 5% के सीधी गिरावट के साथ 1.2 रुपए का नुकसान हुआ और खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर की कीमत ₹22.80 रह गए थे. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में इस बड़ी गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है.
RPOWER के शेयर ने किया कंगाल.
पिछले कुछ समय से लगातार रिलायंस पावर के शेयर भी अच्छे खाते चर्चा के थे लेकिन आज रिलायंस पावर के शेयर में 10% का गिरावट दर्ज किया गया. इस गिरावट के देखते ही देखते रिलायंस पावर के शेयर ₹20 से नीचे आकर 18.75₹ पर पहुंच गए.
इन सबके साथ साथ MMTC Ltd, Reliance Infra, Reliance और कई बड़े कंपनियों के शेयर भी आज गिरे हैं. बाजार में मिडकैप में और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली दिखी है.