लगातार शेयर बाजार में तहलका मचाने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर अब ठंडे पड़ रहे हैं. देखते ही देखते निवेशकों के पैसों को पिछले 6 महीने में दोगुने से भी ज्यादा करने वाले इस कंपनी के शेयर ने सारे लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
फिर धड़ाम हुआ Suzlon Energy के शेयर. लगा लोअर सर्किट. निवेशक आज फिर 5% कंगाल. 17 या 39 किधर रुकेगा कंपनी
कंपनी में लगातार आ रहे अच्छी खबरों के वजह से निवेशक इस शेयर पर खूब दाव लगा रहे थे. लेकिन पिछले कुछ कारोबारी दिनों में यह शेयर बिल्कुल ठंडा पड़ गया है और निवेशकों को शेयर बाजार में इस कंपनी से सुस्ती ही हाथ आ रहा है.
क्या हो गया है गड़बड़ ?
देखिए आज के परफॉर्मेंस की बात करें तो खबर लिखे जाने तक कंपनी जीरो दशमलव 6% गिरकर ₹24 के नीचे आ चुकी थी. अभी Expert Shomesh Kumar : सुजलॉन एनर्जी में ब्रेकआउट दिख रहा है। जिस तरह का इसका तिमाही नतीजा आया है अगर आगे भी वैसा ही चलता रहा तो स्टॉक में तेजी बनी रह सकती है।
ये स्टॉक जब तक 22-23 रुपये के स्तर के नीचे नहीं जाता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। इस स्टॉक के तिमाही नतीजे जैसे-जैसे बेहतर होंगे, उसी तरह से स्टॉक की हालत में भी सुधार आता जायेगा।
इस सर को आप निवेशकों के नजर से देखे तो कई लोगों ने पिछले कुछ दिनों में बहुत अच्छे खासे पैसे इससे बनाए हैं लेकिन फिर भी आप इसमें निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल और अन्य चीजों की जांच जरूर कर ले.