लगातार पिछले 3 दिनों में गिरावट के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज 14 सितंबर को बाजार खुलने के साथ ही उछाल देखने को मिला है. इसलिए 2 दिनों में सुजलॉन एनर्जी कैसे यार कम से कम 10% तक लुढ़क चुके थे जिसके बाद निवेशकों में कौतूहल मच गया था.
आज सुजलॉन एनर्जी कैसे 22.45 रुपए पर खुले और खबर लिखे जाने तक ₹23 तक पहुंच चुके थे. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज साथ ही साथ 3.75% की बढ़ोतरी देखी गई है. 2 दिनों तक लोअर सर्किट में बंद होने वाले सुजलॉन एनर्जी कैसे अपने आज लोगों को राहत प्रदान किया है.
33% मार्केट शेयर ले रखा है सुजलॉन एनर्जी ने.
मौजूदा समय में बात करें तो कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार सुजलॉन एनर्जी पवन ऊर्जा क्षेत्र में 33% मार्केट कब्जा कर रखा है. भारत सरकार एक और 2030 तक 8 गीगाबाइट पवन ऊर्जा टारगेट के साथ आगे बढ़ रही है.
कंपनी को और आगे बढ़ोतरी करने के लिए नए आर्डर और अपने कैपेसिटी में बढ़ोतरी करनी होगी ताकि वह 2030 तक 8 गीगावॉट कैपेसिटी विंड एनर्जी टारगेट में अपना जगह बना सके. अगर ऐसा कंपनी करवाती है तो निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न 2030 तक लगातार मिल सकते हैं.