लगातार बढ़िया मुनाफा देने के बाद Suzlon, RPOWER, JPPOWER के शेयर अब नुकसान देना शुरू कर चुके हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि सुजलॉन के शेयर ₹30 तक जा सकते हैं लेकिन मौजूदा स्थिति देखें तो वह लगातार अब निवेशकों को नुकसान दे रहा है.
Suzlon के शेयर 30 तक जा सकते हैं.
सुजलॉन के शेयर को लेकर विशेषज्ञ ने बताया है कि कंपनी को मिल रहे रिकॉर्ड आर्डर के बाद से इस शेयर में इस साल और तेजी देखी जा सकती है और निकट भविष्य में ही यह से ₹38 तक जा सकता है.
अगर सुजलॉन के शेयर नीचे गिरते हैं तो विशेषज्ञों के अनुसार यह आसानी से ₹11 तक जा सकता है वहीं लंबे समय में ट्रेड करने वाले लोगों के लिए विशेषज्ञों ने स्टॉपलॉस को ₹8 पर रखने को कहा है.
सुजलॉन के शेयर ने आज बाजार खुलने के साथ ही निवेशकों को नुकसान दे दिया और खबर लिखे जाने तक निवेशक 1.43% के इंट्राडे नुकसान में थे. पिछले 5 दिनों में 8% से ज्यादा इस शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. वही पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कंपनी ने 49% का मुनाफा अपने निवेशकों को लौट आया है.
RPOWER के परफॉर्मेंस हिंदी लगा ब्रेक ₹15 से नीचे आया भाव.
रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में भी पिछले 1 महीने में अच्छी तेजी देखने को मिली और निवेशकों को 30% तक का मुनाफा मिला. एनर्जी सेक्टर में आ रहे बड़े मांग को देखते हुए लोगों ने रिलायंस पावर कंपनी के ऊपर निविदाओं खेलना शुरू किया.
RPOWER के शेयर मौजूदा समय में ₹15 से नीचे आकर 14.90 रुपए पर ट्रेड हो रहे हैं. पिछले 5 दिनों में कंपनी ने अपने निवेशकों का 13% नुकसान दिया है वही पिछले 1 महीने में 30% का मुनाफा दिया है.
RPOWER ख़रीदे या नहीं।
विशेषज्ञ कहते हैं कि इस शेयर को लंबे समय के लिए करना चाहते हैं तो ₹20 के मूल्य के साथ खरीदारी कर सकते हैं हालांकि विशेषज्ञों ने स्टॉप लॉस को ₹10 पर रखने को कहा है। लंबे समय में निवेश करना चाहते हैं तो आर पावर के शेयर को ₹20 के टारगेट के साथ खरीदारी कर सकते हैं।
JPPOWER
पॉवर सेक्टर की एक और कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड में भी लंबी के बाद फिर से हलचल देखी गई है। कंपनी के शेयर ने पिछले 1 महीने में 7% का रिटर्न आया है पिछले 5 दिनों में कंपनी के 5% से ज्यादा गिरे हैं।
कंपनी के शेयर 52-Week Low के करीब फिर से पहुंचा है जो कि 5.15 रुपए था. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर की कीमत महज 6.15 रुपए है और इसके 52-week हाई कीमत 9.45 रुपए हैं.