Suzlon Energy की शेयर ने बाजार में बीते कुछ दिनों में प्रॉफिट का ऐसा डंका बजाया कि सब इसके गुणगान करने लगे. देखते देखते लगभग 50% का उछाल कंपनी ने दर्ज कराया और निवेशकों के पैसे महज चंद दिनों में डेढ़ गुना होगा.
टूटने पर कहां तक जाएगा Suzlon Energy Share ?
अगर यह शेयर नीचे की ओर मोमेंटम बनाता है तो विशेषज्ञों ने इसे ₹12 के प्राइस बैंड तक जाने का अंदाजा लगाया है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ₹12 पर इसके शेयर के अच्छे सपोर्ट हैं. कुछ विशेषज्ञों ने यह भी बताया है कि हाल के दिनों में सुजलॉन एनर्जी Share नीचे जा सकते हैं।
ऊपर कहां तक जा सकता है सुजलॉन के शेयर।
विशेषज्ञों के अनुसार अगर यह रैली आगे जारी रहती है तो यह संभव है कि सुजलॉन एनर्जी शेयर ₹18 से ₹20 तक के प्राइस बैंड तक पहुंच जाएं। हालांकि इसकी संभावना मौजूदा स्थितियों को देखते हुए विशेषज्ञों ने। कम आंका है।
आज कैसा है सुजलॉन एनर्जी का शेयर।
बाजार में शुरुआत होने के साथ ही इस कंपनी के शेयर आज लुढ़क गए हैं। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 14.70 रुपए पर थे और निवेशकों को 2.65% का घाटा हो चुका था।
लग चुका है 52 Week High
इस कंपनी के शेयर ने हाल ही में 15.75 रुपए का हाई लेबल छुआ है. वह निचले स्तर की बात करें तो कंपनी का 52-wk low 5.42 रुपए है. इन दोनों की तुलना की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को महज 52 सप्ताह में पैसे तीन गुणा करके दिया है.