Electric Flying Car: सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने स्काई ड्राइव कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार (Electric Flying Car) की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है। जल्द ही मार्केट में यह कार एंट्री करेगी।
Electric Flying Car: हर साल 100 यूनिट बनेगे
लेटेस्ट रिपोर्ट से यह पता चला है कि कंपनी की जापान के अंदर जो प्रोडक्शन फैसिलिटी है, वह हर साल इसके 100 यूनिट बनाएगी। इसको कंपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) फ्लाइंग कार कह रही है।
भारत में होगी लॉन्च
यह फ्लाइंग कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस होगी। इसे एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (AAM) और अर्बन एयर मोबिलिटी (UAM) से भी जाना जाएगा। इसे भारत में भी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा लांच किया जाएगा।
टेस्टिंग गुजरात में होगी
कई रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के अंदर इसकी टेस्टिंग गुजरात में 2027 से शुरू हो सकती है? जिससे भारत में इसके लांच होने की पूरी पूरी उम्मीद है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या होंगे, इसके बारे में कोई भी डिटेल नहीं आई है।