Suzuki Two-wheelers: भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMI) कंपनी ने नया प्रोडक्शन माइलस्टोन पूरा किया है, 2023-24 फिस्कल ईयर के लिए। कंपनी की गुड़गांव के अंदर असेंबली लाइन शामिल है।
Suzuki Two-wheelers: 10 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बनाए
हाल ही में कंपनी ने खेरकी धौला असेंबली लाइन जो कि गुड़गांव में स्थित है, वहां से 10 लाखवाँ यूनिट सुजुकी एक्सेस के रूप में रोल आउट किया। कंपनी ने प्रोडक्शन के मामले में यह नया माइलस्टोन पूरा किया है एक फिस्कल ईयर के अंदर।
ढेर सारे प्रोडक्ट शामिल है
सुजुकी के पोर्टफोलियो में भारत के अंदर ढेर सारे प्रोडक्ट शामिल है। जिसमें एक्सेस 125, एवेनिस औरबर्गमैन स्ट्रीट जैसे स्कूटर शामिल है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल रेंज में सुजुकी जिक्सर, जिक्सर SF और V-Strom SX शामिल है।
भारत में टू-व्हीलर की डिमांड
रजनीश कुमार मेहता जो एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट है सुजुकी मोटर इंडिया प्रोडक्शन के। उन्होंने कहा है कि “हम कंसिस्टेंसी के साथ सुजुकी टू-व्हीलर की डिमांड को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, डॉमेस्टिक और ओवरसीज मार्केट के लिए।