ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप का अब नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप से कई लोगों की किस्मत चमकी है तो वही कई लोग कंगाल हुए हैं। किसी के घर खुशियां पहुंची तो किसी का घर तबाह हुआ है। इन ऐप का इस्तेमाल समय के साथ एक तरह के नशे में तब्दील हो जाता है जिससे निकालना पीड़ितों के हांथ से बाहर की चीज हो जाती है। वह कर्ज लेकर भी इनमें पैसे झोंकने लगता है।
बताते चलें कि तमिलनाडु में इंसाफ का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर नजर रखने के लिए anti-online gambling legislation भी है।
प्रचार पर लगी पाबंदी?
ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप या कोई भी ऐसा ऑनलाइन गेम वाला प्रचार जिसमें लोगों को पैसा आदि जीतने का लालच दिया जाए उन पर पाबंदी लगा दी गई है। यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इन मामलों में लिप्त पाया जाता है तो उसे 3 महीने की जेल और ₹5,000 का जुर्माना या दोनों की सजा दी जाएगी।
जो भी इन्हें खेलते पाया जाएगा उसपर 1 साल जेल या 5 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों की सजा दी जाएगी। जो इन सेवाओं को प्रदान करेगा उसे 3 साल जेल या 10 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों की सजा दी जाएगी।