TATA Group: भारत में बीते कुछ सालों में एप्पल कंपनी के iPhone का प्रोडक्शन बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, Apple iPhone 14, Apple iPhone 13 और दूसरे स्टैंडर्ड iPhone मॉडल मेड इन इंडिया (Made in India) इनीशिएटिव के तहत बन रहे हैं, Foxconn और Wistron यह दो मेन कंपनियां भारत में इन iPhone को बना रही थी, लेकिन जल्द ही टाटा ग्रुप की कंपनी iPhone को भारत में बनाना शुरू करेगी।
Foxconn को TATA Group बहुत जल्द खरीदने वाली है
Wistron कंपनी जल्द ही अपने ऑपरेशन को भारत में बंद करने की तैयारी कर रही है, और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Foxconn को TATA Group की टाटा इलेक्ट्रॉनिक बहुत जल्द खरीदने वाली है, रिपोर्ट मुताबिक टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Electronics जो कर्नाटक में iPhone मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है, उसको टेक ओवर करेगी।
यह भी देखें: Motorola Razr 40 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन आए सामने, लांच से पहले जानिए सब कुछ
First Apple रिटेल स्टोर मुंबई
Wistron कंपनी ने लगभग 5 साल पहले Apple कंपनी के iPhone SE के साथ iPhone को बनाना शुरू किया था, और वह भारत में iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone SE बना रही है, Apple कंपनी ने हाल ही में अपना Apple रिटेल स्टोर भी लॉन्च किया है मुंबई में, और 2020 में एप्पल कंपनी ने इंडिया में अपना ऑनलाइन स्टोर भी लॉन्च किया था।