TATA Motor EV Sales: टाटा मोटर वाहिद एक ऐसी कंपनी है इंडियन कार मार्केट में जिसकी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकती है और लोगों को कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहुत ज्यादा पसंद भी आती है और इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अच्छे-अच्छे और नए एडवांस फीचर्स ऑफर भी किए जाते हैं बजट सेगमेंट में।
TATA Motor EV Sales: EV की बिक्री को दोगुना करना
टाटा मोटर कंपनी की अब नई रिपोर्ट सामने आई है, इस न्यूज़ को ऑटोकार इंडिया ने रिपोर्ट क्या है. रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2023 में टाटा मोटर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल को डबल करना चाहती है, जिससे जितनी भी अभी गाड़ियां बिक रही है, उससे डबल इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने का प्लान है।
अभी 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जा रही है
इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर कंपनी की तरफ से अभी 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जा रही है जिसमें Tiago.ev, Tigor.ev और Nexon.ev शामिल है और फ्यूचर में कंपनी का ऐसा प्लान है कि कंपनी अपनी Harrier.ev, Avinya.ev और साथ ही में Sierra.ev को भी लांच करेगी।