वाहन प्रेमियों के लिए बड़ी खबर
शुक्रवार को वाहन प्रेमियों के लिए एक ऐसी खबर की घोषणा की है जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है। दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। वहीं बढ़ी हुई कीमतें जल्द ही 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी। कम्पनी ने कहा है कि प्रोडक्ट की लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया जाने वाला है।
जानें क्यों बढ़ने वाली हैं कीमतें
बताते चलें कि पहले ही कम्पनी ने कहे थे कि 1 अप्रैल 2023 से पॉल्युशन को लेकर सख्त नियम लागू होने वाला है जिसके कारण कंपनी की लागत में बढ़ोतरी का अनुमान है। अब इसके कारण गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है। अब अगर ग्राहक टाटा मोटर्स को खरीदता है तो औसतन 1.2 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बढ़ोतरी कार के मॉडल और वैरिएंट के मुताबिक होगी।
अभी नही बढ़ाई जाएगी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत
वहीं TATA MOTORS के इलेक्ट्रिक वाहकों की बात करें तो कहा गया है कि बैटरी की कीमत में बढ़ोतरी जरूर की गई है लेकिन इसे ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।