भारत में टाटा मोटर्स लगातार अपने नए नए मजबूत गाड़ियों और साथ ही साथ नए-नए आविष्कारों के लिए जानी जाती है. टाटा मोटर्स ने देश में खुद से चलने वाली गाड़ियों की श्रृंखला शुरू की है जो अपने आप में एक नया लेबल हैं.
टाटा मोटर्स ने सीएनजी वाली गाड़ियां की लॉन्च.
Theauto.in के अनुसार टाटा मोटर्स ने अपने व्यवसायिक वाहन निर्माण को आगे बढ़ाते हुए सीएनजी से चलने वाले ट्रक और मालवाहक गाड़ियों की श्रृंखला जारी की है. टाटा मोटर्स के द्वारा लांच किए गए नए ट्रक पूर्ण रूप से सीएनजी इंधन पर चलने के लिए बनाए गए हैं और साथ में डीजल टैंक भी दिया गया है.
ड्राइवर के लिए है अद्भुत फीचर.
जारी हुए नए ट्रक इत्यादि में ड्राइवर का ख्याल रखते हुए विश्वस्तरीय एयर कंडीशन केबिन तो दिया ही गया है साथ ही साथ ADAS एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी दिया गया है जिससे सड़कों पर ट्रक ड्राइवर बिना स्टेरिंग घुमाए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
खुद अपने से चलती रहेगी गाड़ी.
नए ADAS फीचर के आने के वजह से अक्सर लंबे रास्ते पर चल रहे ट्रक ड्राइवरों का जीवन और आसान हो जाएगा. ट्रक में लगा हुआ एडवांस सिस्टम रास्तों पर लगे हुए लेन लाइन को देखकर ट्रक अपने आप ही चलता रहेगा. इसके साथ ही ट्रक में लगे हुए एडवांस कैंसर और कैमरे ट्रक ड्राइवर को किसी भी चीज के लिए वार्निंग देगा.
खुद से लगेगा ब्रेक.
जब बात करें सड़कों पर ट्रकों से होने वाले एक्सीडेंट की तो उसमें भी कमी करने के लिए टाटा मोटर्स ने बेहतरीन फीचर तैयार कर ट्रक को लॉन्च किया है. अगर कोई भी गाड़ी चलाते वक्त सामने आ जाए या औचक रूप से किसी भी प्रकार का ऑब्सटेकल सामने आ जाए तो ट्रक का एडवांस ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और कोलेजन/टकराव से पहले गाड़ी को हर हाल में रोक लेगा.