Tata Nexon battery price replacement: बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों से छुटकारा पाने के लिए ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऊपर खुद को शिफ्ट कर रहे हैं ताकि वह महंगे पेट्रोल डीजल से पैसे बचा पाए. लेकिन जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बैटरी बदलने का समय आएगा तब उसी ग्राहक के ऊपर में कितना खर्च पड़ेगा इसकी अस्पष्ट जानकारी अब तक ग्राहकों को बहुत कम है. इसी बाबत एक बिलिंग हम आपके समक्ष रखने जा रहे हैं जिससे आप इलेक्ट्रिक वाहन चलाकर खुश हैं तो आगे उसके बैटरी बदलने का दाम भी जान लीजिए.
TATA NEXON EV रखने वाले एक कार मालिक की जिनका वारंटी खत्म हो गया और महज 2 साल में ही उन्हें बैटरी बदलना पड़ा है उन्होंने अपना बिलिंग की जानकारी साझा किया है.
गाड़ी 2 साल में 68000 किलोमीटर चलाने के बाद गाड़ी की बैटरी को बदलना पड़ा और बैटरी की कीमत 7 लाख रुपए पड़ी.
वाहन मालिक ने 68000 किलोमीटर चलाने के बाद गाड़ी में बताए गए रेंज की कमी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यह बताया गया कि उनके बैटरी में खानी है और बैटरी को बदलना पड़ेगा. इसी के वजह से उनके बैटरी क्या रिप्लेसमेंट किया गया जिसमें उन्हें ₹700000 का बैटरी कॉस्ट बताया गया.
टाटा अपनी गाड़ियों पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है जिसके वजह से यह बैटरी तो मुफ्त में इस बात बदल दी गई है लेकिन पहली बार बैटरी की कीमत गाड़ियों में बदलने के नौबत आने पर बाहर आई है.
अब समझिए अपने पैसों का गणित.
TATA NEXON की सामान्य पेट्रोल गाड़ी की कीमत महज 8 लाख रुपए आती है वही TATA NEXON EV की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होती है. हर 1.6 लाख किलोमीटर के बाद आपको बैटरी बदलना पड़ सकता है इसकी कीमत 7 लाख रुपए होगी.
महज 160000 किलोमीटर चलाने के लिए आपने अपनी गाड़ी में 14 लाख रुपए दिए हैं जिसमें ₹700000 आपने उसी मॉडल पर अपने खरीदते समय ही दे दिया है, और ₹700000 आपने बैटरी बदलने के लिए दिया है.
अगर एक पेट्रोल गाड़ी किसकी है औसतन एवरेज 17 का भी मान लिया जाए तो ₹100 पेट्रोल के आधार पर 160000 किलोमीटर चलने के लिए आपको ₹900000 खर्च करने होते.
इस आधार पर ग्राहकों के कितने पैसे बच रहे हैं यह ग्राहक बखूबी समझ सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि EV इंडस्ट्री में बैटरी की कीमतों पर सरकारी टैक्स कम किया जाए ताकि यह सच में लोगों के पॉकेट फ्रेंडली होने का जगह ले पाए.