TATA Nexon EV: एक टाटा नेक्सन कस्टमर ने वीडियो और फोटो शेयर किया है सोशल मीडिया पर, जिसमे उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ‘हाई वोलटेज’ अलर्ट वाला एरर शो हो रहा है यह सॉफ्टवेयर गलीच भी हो सकता है और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडियन कार मार्किट की सबसे ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV है।
TATA Nexon EV: नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को किया अनाउंस
रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर कंपनी ने अपने नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को भी अनाउंस किया है। इस गाड़ी की कीमत 14.74 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपए से शुरू होती है। इस फेसलिफ्ट में 3 ब्रॉड वेरिएंट ऑफर किए गए हैं।
चार्ज होने में 10.5 घंटे का टाइम लगता है
अपडेटेड इलेक्ट्रिक नेक्सोन में 7 कलर ऑप्शन ऑफर किए गए हैं और यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इस गाड़ी में 465 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और साथ ही में इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में 10.5 घंटे का चार्जिंग टाइम लगता है।
बेस वैरिएंट से ही मिलेंगे 6 एयरबैग
नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट में 2 बैटरी पैक ऑप्शन ऑफर किए गए हैं। पहला 30 किलो वॉट आर का जिसकी क्लेमड रेंज 325 किलोमीटर की है और दूसरा 40.5 किलोवाट आर का बैटरी पैक जिसकी क्लेमड रेंज 465 किलोमीटर की है, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग बेस वैरिएंट से ही दिए गए हैं।