TATA Punch EV: टाटा मोटर कंपनी इंडियन कार मार्केट में Nexon Facelift और Nexon EV Facelift को 14 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है और उसके बाद इसी साल लेट अक्टूबर में कंपनी TATA Punch के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी।
TATA Punch EV: Tiago EV से ऊपर पोजीशंड करी जाएगी
पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन इंडियन कार मार्केट में Citroen कंपनी की eC3 इलेक्ट्रिक गाड़ी को कड़ी टक्कर देगी और इस गाड़ी को Nexon इलेक्ट्रिक के लोअर स्पेसिफिकेशन वेरिएंट के नीचे पोजीशंड करी जाएगी, लेकिन Tiago EV से ऊपर पोजीशंड करी जाएगी।
कीमत ₹11 लाख से ₹12 लाख के बीच
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर कंपनी की पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत ₹11 लाख से ₹12 लाख के बीच हो सकती है? क्योंकि इस गाड़ी के जो कंपीटीटर है, यानि कि Citroen eC3 उसकी कीमत 11.50 से शुरू बेस वेरिएंट के लिए।