TATA Tiago EV: अगर आप टाटा कंपनी की टियागो इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. क्योंकि लोगों को यह इलेक्ट्रिक गाड़ी काफी पसंद आ रही है और इस गाड़ी में अच्छी रेंज ऑफर की गई है और गाड़ी में एडवांस फीचर भी कंपनी की तरफ से दिए गए हैं।
TATA Tiago EV: 1 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड
लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि इस गाड़ी पर 1 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड है. यानी कि इस गाड़ी को बुक करने के बाद आपको डेलिवरी के लिए 1 से 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है? यह वेटिंग पीरियड वेरिएंट, कलर और लोकेशन-टु- लोकेशन भी वैरी करेगा और जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी टाटा डीलर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
TATA Tiago EV: कीमत ₹8.69 लाख से शुरू
टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत ₹8.69 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.04 लाख से शुरू होती है. गाड़ी में 19.2kWh की बैटरी कैपेसिटी ऑफर की गई है और गाड़ी में 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और इस गाड़ी की बूट स्पेस 240 लीटर की है।
TATA Tiago EV: सभी सेफ्टी फीचर्स और राइवल
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए डबल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम (TPMS) EBD के साथ ABS और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स कंपनी की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी MG Comet EV और सिट्रोएन eC3 को कड़ी टक्कर देती है।