TATA Tiago EV: भारतीय कंपनी टाटा मोटर की पैसेंजर व्हीकल इलेक्ट्रिसिटी TATA Tiago EV को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है IPL 2023 के टूर्नामेंट के लिए और इस गाड़ी को इस पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में डिस्प्ले करा जाएगा 12 अलग-अलग मैदानों पर मैचेस के दौरान और इसको स्पोर्ट्स ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है टाटा मोटर का IPL 2023 के लिए।
TATA Tiago EV की ख़ास बातें
इस इलेक्ट्रिक गाडी के बेस वैरिएंट XE की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख है, यह गाडी भारत की फास्टेस्ट बुक्ड इलेक्ट्रिक गाडी है इस गाडी के अभी तक 2000 से ज्यादा यूनिट्स डेलीवर्ड हो चुके है भारत के 133 शहरों में और इस गाडी के इंटीरियर में आपको आलीशान लेडरेट उपहोल्स्टरी मिलेगी।
यह भी देखें: New Cars: ऐसी 3 गाड़ियां जो अप्रैल में लांच होने के लिए है तैयार, कुछ SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियां है शामिल
TATA Tiago EV के मुख्य फीचर
कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 19.2 किलो वाट की बैटरी कैपेसिटी मिलती है और कंपनी ने क्लेम किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इस गाड़ी की रेंज 315 किलोमीटर तक मिल सकती है आपको इस गाड़ी में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा और 0 से 60 km/h तक गाड़ी 5.7 सेकंड्स में पहुँच जाती है और 10% से लेकर 80% तक गाडी को चार्ज करने के लिए मात्र 58 मिनट लगेंगे DC फास्ट चार्जिंग के साथ।
TATA Tiago EV के मुख्य स्पेसिफिकेशन
आपको इस गाड़ी में चार वेरिएंट (XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux ) ऑफर किए जाएंगे कंपनी की तरफ से सेफ्टी के लिए दो डबल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं और साथ ही मैं आपको इसमें Smart Mode भी दिया जाएगा और फुली ऑटोमेटिक ड्राइव जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
TATA Tiago EV Video
यह भी देखें: BS6 Phase 2: टाटा कंपनी की ऐसी कार्स जिनमे नए इंजन एमिशन्स मानदंडों का अनुपालन किया गया है