TATA Frest: टाटा मोटर्स कंपनी ने भारत में Frest नाम से नया ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है, जो कि कंपनी की अपकमिंग गाड़ी का हो सकता है? इस एप्लिकेशन को कंपनी ने 2022 में सबमिट किया था और इसे इस सप्ताह की स्टार्टिंग में ही एक्सपेक्ट कर लिया है। इस नए नाम का इस्तेमाल TATA Curvv कॉन्सेप्ट SUV के प्रोडक्शन वर्जन के लिए किया जा सकता है। जिसका प्राइस जल्द ही अनाउंस किया जाएगा।
TATA Frest को टाटा Curvv कॉन्सेप्ट के नाम से शोकेश किया था
पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने फर्स्ट टाइम टाटा Curvv कॉन्सेप्ट को शोकेश किया था। बाद में इस SUV-Coupe को ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया गया था ICE अवतार में, जिससे इस गाड़ी का प्रोडक्शन रेडी फॉर्म लग रहा था, रिसेंटली टाटा Curvv ICE-पावर्ड वर्जन का डेब्यू किया गया था।
यह गाड़ी CNG, इलेक्ट्रिक और ICE इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी?
इस अपकमिंग गाड़ी से रिलेटेड खबर आई है कि, टाटा कंपनी इस गाड़ी को CNG, इलेक्ट्रिक और ICE इंजन के साथ लॉन्च कर सकता है? टाटा कंपनी इस गाड़ी में अपनी Twin-Cylinder CNG टैंक वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है? जिसके लिए कंपनी ने पेटेंट भी फाइल किया है।