शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग
शुक्रवार को बिहार से एक ऐसी घटना सामने आई जो बेहद शर्मनाक है। हमारे शिक्षक जिनपर हमारा उज्ज्वल भविष्य निर्भर करता है वह अगर अंधकार की तरफ धकेलने को आतुर हो जाए तो यह चिंता का विषय होगा। बिहार के बांका जिले में एक शिक्षिका पर कुछ ऐसा ही आरोप लगा है जिसपर यकीन करना मुश्किल है।
क्या है मामला?
बुधवार को Rajaun block के Asmanichak गांव से ऐसी घटना सामने आई जिससे हम यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि बच्चों का भविष्य किन हाथों में सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Neetu Kumari नामक शिक्षिका ने एक बच्चे को अपने पर्स से पानी का बॉटल लाने के लिए कहा था। इसकी कुछ समय बाद जब शिक्षिका ने अपना पर्स चेक किया तो उनके पर्स से ₹35 गायब थे।
पहले तो सब बच्चों से इसके बारे में पूछताछ की और उनके मना करने पर उन्हें एक मंदिर में ले जाकर भगवान की कसम खाने को कहा।
गांव वालों ने मांगा न्याय
इसके बाद अपने बच्चों के साथ हुई दुर्गति के लिए गांव वाले काफी नाराज हो गए और शिक्षिका के खिलाफ एक्शन की मांग की। जाहिर सी बात है बच्चों के साथ इस तरह व्यवहार नाजायज है। उनके कोमल मन पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा।
शिक्षिका ने आरोपों को नकारा
वही इस मामले में आरोपी शिक्षिका का कहना है कि वह पिछले 18 सालों से इस स्कूल में पढ़ा रही हैं, वह कैसे अपने बच्चों पर शक कर सकती हैं। आरोपी शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने बस पैसों के लिए पूछा था और बच्चे खुद मंदिर में जाकर कसम खाने लगें।
वहीं block education officer (BEO) का कहना है कि किसी भी बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। Mukhiya Anupam Kumari का कहना है कि मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को पेरेंट्स और शिक्षकों की मीटिंग बुलाई गई है। बताया गया है कि शिक्षिका का ट्रांसफर कर दिया गया है।