संयुक्त अरब अमीरात में Telcom operator e& के द्वारा यूजर्स के लिए निशुल्क 53GB local data की घोषणा की है। शनिवार को कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यूएई नेशनल डे के मौके पर यह निशुल्क ऑफर दिया जा रहा है।
किन यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा?
बताते चलें कि सभी postpaid customers और Emirati prepaid users को यह सुविधा दी जाएगी। यूजर्स को 53GB free local data दिया जाएगा। वहीं प्रवासियों के लिए बात करें तो जिन भी प्रवासियों के पास e& prepaid है उन्हें Dh30 या इससे अधिक के रिचार्ज पर 53% का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। यह तीन दिन के लिए वैलिड होगा और सभी लोकल समेत अंतरराष्ट्रीय कॉल पर लागू होगा।
वहीं सभी du postpaid customers को भी निशुल्क 53GB डाटा की सुविधा दी जाएगी जो कि 7 दिन के लिए वैलिड होगी। यह ऑफर 4 दिसंबर तक लागू होगा। फ्री डाटा क्लेम करने के लिए e& users को e& app में लॉगिन करना होगा।