Tesla New Model 3: दुनिया की सबसे फेमस इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मॉडल 3 के रिफ्रेशड वर्जन को लांच कर दिया है और इस गाड़ी में 606 किलोमीटर की रेंज ऑफर की गई है।
Tesla New Model 3: चाइना और यूरोप में लांच की गई है
यह गाड़ी अभी चाइना और दूसरी यूरोप मार्केट में लांच की गई है। इस गाड़ी को middle-east, ऑस्ट्रेलिया और जापान में भी कुछ ही दिनों में टेस्ला कंपनी की तरफ से लांच किया जाएगा।
रिफ्रेशड टेस्ला मॉडल 3 की कीम
कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जो रिफ्रेशड टेस्ला मॉडल 3 की कीमत बताई है, वह 259,900 युआन है, जो लगभग $35,807 बनता है और अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो वह ₹29,60,590 के करीब बनता है।
भारत के लिए टेस्ला कार
रिसेंटली रिपोर्ट आई थी कि टेस्ला कंपनी इंडियन कार मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करेगी और ऐसा भी एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत 20 लाख के अंदर हो सकती है।