पूरी खबर एक नजर,

  • कामगारों की परेशानी को कम कर दिया गया है
  • पुलिस ने ‘smart theory tests’ की सुविधा दी
  • शारजाह के किसी भी स्थान से ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकता है

कामगारों की परेशानी को कम कर दिया गया है

शारजाह पुलिस ने ‘smart theory tests’ की सुविधा देकर कामगारों की परेशानी को कम कर दिया है। यह टेस्ट शारजाह में कहीं से भी दे सकते हैं। जिन कामगारों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है वह आसानी से इस टेस्ट को पूरा कर सकते हैं।

शारजाह में जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे दिया है उनकी थ्योरी टेस्ट की व्यवस्था कर दी गई है। बताया गया है कि इन लोगों का टेस्ट ऑनलाइन दिया जाएगा और वह कहीं से भी यह टेस्ट दे सकते हैं।

ग्राहकों की सहूलियत और उनकी खुशी के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है

बताते चलें कि शारजाह पुलिस के Lt Col Rashid Ahmed Al Fardan, Director of the Vehicles and Drivers Licensing Department का कहना है कि ग्राहकों की सहूलियत और उनकी खुशी के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।

टेस्ट को पूरा करने के लिए customer happiness centres या the driving institute में जाने की जरूरत नहीं होगी

बताते चलें कि इस टेस्ट को पूरा करने के लिए customer happiness centres या the driving institute में जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि शारजाह के किसी भी स्थान से ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment