नियुक्ति को लेकर कई नियमों में बदलाव
KUWAIT में कामगारों की नियुक्ति को लेकर कई नियमों में बदलाव किया जाएगा। ऐसे कई कड़े नियम बनाए जाएंगे जिनकी मदद से प्रवासी कामगारों पर नजर रखी जा सके और उनकी गलतियां जल्दी सामने आ सके। अभी फिलहाल इस मामले में कुवैत की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। वहां पर कई प्रवासी कामगारों के नियम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। निरंतर जांच अभियान के द्वारा कामगारों की गिरफ्तारी जारी है।
विजा के लिए देना होगा टेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी परेशानियों से बचने के लिए कामगारों का टेस्ट लिया जाएगा।
Director- General of the Public Authority for Manpower, Dr. Mubarak Al-Azmi, ने कहा है कि वीजा जारी करने से पहले Kuwait Society of Engineers (KSE) के साथ मिलकर कामगारों का टेस्ट लिया जाएगा।
यानी कि अब वर्क परमिट को जारी या रिन्यूअल कराने के लिए एक निश्चित टेस्ट देना ही होगा। इसके बिना काम नहीं चलेगा। अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान स्थिति को काबू करने के लिए यह जरूरी है।