मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार कार के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है. एसयूवी का दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग ओरिएंटेड डिजाइन लोगों को अपनी आकर्षित करता है. इतना ही नहीं, महिंद्रा थार उन लोगों के बीच भी एक काफी लोकप्रिय है, जो इसे अपने हिसाब से मोडिफाई करके कलर, सीटिंग कैपिसिटी और डिजाइन में बदलाव करना चाहते हैं.
जुलाई महीने में टेस्टिंग के दौरान फाइव डोर वाली थार नजर आई थी. सबसे बड़ी बात यह है कि महिंद्रा थार एक्स-शोरूम में 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में भी मिल जाती है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.94 लाख रुपये है.
महिंद्रा थार का कलर ऑप्शन
भारत के मार्केट में उतारे जाने के करीब एक दशक बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर, 2020 में थार के सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च किया था. साइज में यह नई ऑफ-रोड थार पहले से कहीं अधिक बड़ी, बेहतर और मॉडर्न दिखाई देती है. यह रॉकी बेज, ऐक्वामरीन, मिस्टिक कूपर, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
महिंद्रा थार वेरिएंट्स
महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स के दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. महिंद्रा इसमें फैक्ट्री-फिटेड कन्वर्टिबल टॉप और हार्ड टॉप विकल्प को ऑफर कर रही है. एलएक्स ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं.