मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार कार के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है. एसयूवी का दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग ओरिएंटेड डिजाइन लोगों को अपनी आकर्षित करता है. इतना ही नहीं, महिंद्रा थार उन लोगों के बीच भी एक काफी लोकप्रिय है, जो इसे अपने हिसाब से मोडिफाई करके कलर, सीटिंग कैपिसिटी और डिजाइन में बदलाव करना चाहते हैं.

महिंद्रा थार को घर लाने के लिए करना पड़ेगा एक साल का लंबा इंतज़ार - CarWale

जुलाई महीने में टेस्टिंग के दौरान फाइव डोर वाली थार नजर आई थी. सबसे बड़ी बात यह है कि महिंद्रा थार एक्स-शोरूम में 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में भी मिल जाती है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.94 लाख रुपये है.

महिंद्रा थार के भारतीय बाजार में 2 साल पूरे, 24 महीनों में 2.5 लाख रुपये तक हुई महंगी - mahindra thar completes two years in india market price hike details – News18 हिंदी

महिंद्रा थार का कलर ऑप्शन

भारत के मार्केट में उतारे जाने के करीब एक दशक बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर, 2020 में थार के सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च किया था. साइज में यह नई ऑफ-रोड थार पहले से कहीं अधिक बड़ी, बेहतर और मॉडर्न दिखाई देती है. यह रॉकी बेज, ऐक्वामरीन, मिस्टिक कूपर, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

महिंद्रा की नई Thar से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, जानें क्या है इसकी खासियत | Zee Business Hindi

महिंद्रा थार वेरिएंट्स

महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स के दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. महिंद्रा इसमें फैक्ट्री-फिटेड कन्वर्टिबल टॉप और हार्ड टॉप विकल्प को ऑफर कर रही है. एलएक्स ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं.

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.