भारत में लेटेस्ट electric SUV, the Tata Punch EV को किया गया लॉन्च

Tata Motors ने अपना लेटेस्ट electric SUV, the Tata Punch EV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को Smart, Adventure, Empowered, और Empowered+ समेत चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक अभी फिलहाल इसे टाटा के नए EV-only dealerships या ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को ₹21,000 का टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा। 

एक्स शोरूम की क्या है कीमत?

बताते चलें कि Tata Punch EV की एक्स शोरूम कीमत ₹10.99 lakh है। यह कार internal combustion engine (ICE), compressed natural gas (CNG), Acti.EV और fully-electric versions से लैस है। बैटरी की बात करें तो यह 25kWh और 35kWh बैटरी capacities से लैस है।

सिंगल चार्ज पर यह 315 km का रेंज देता है। यह दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है। 7.2 kW fast home charger जो कि एक घंटे के अंदर 10% से 80% बैटरी चार्ज कर देता है। वहीं लांगेस्ट रेंज वेरिएंट 421 km का रेंज प्रदान करता है। 

फीचर की बात करें तो leatherette seats, front-row seat ventilation, 10.25-inch touchscreen infotainment system, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और air purifier दिया गया है। Apple CarPlay, एक 360-degree camera भी दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग भी दिया गया है। यह Pristine White, Daytona Grey, Fearless Red, Seaweed Green, और Empowered Oxide कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Punch EV Smart: ₹10.99 lakh

Punch EV Smart+: ₹11.49 lakh

Punch EV Adventure: ₹11.99 lakh

Punch EV Empowered: ₹12.79 lakh

Punch EV Empowered+: ₹13.29 lakh

Punch EV LR Adventure: ₹12.99 lakh

Punch EV LP Empowered: ₹13.99 lakh

Punch EV LR Empowered+: ₹14.49 lakh

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment