सऊदी अरब में कोरोनावायरस को लेकर फिर से खुशखबरी, सुखद खबर आनी शुरू हो गई है. लगातार सऊदी अरब में वैक्सीन को लेकर कड़ी मुस्तैदी से किया जा रहा काम अब रंग लाने लगा है.
सऊदी अरब में आज 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं और उस में आज कुल मिलाकर 1120 ऐसे लोगों की संख्या है जो कोरोनावायरस से ठीक हो कर घर लौट गए हैं और 937 ऐसे मामले हैं जो में कोरोनावायरस के संक्रमित के तौर पर नए रिकॉर्ड किए गए हैं.
पूरी दुनिया को यह पता है कि इस बीमारी के ऊपर वैक्सिंग देने से लोगों में संक्रमण भी कम होगा और मृत्यु दर में भी भारी कमी आएगी और इसी मूल मंत्र को बीच में रखते हुए सऊदी अरब काफी मुस्तैदी से लॉकडाउन आंशिक रूप से लगाकरकार्य कर रहा है.
सऊदी अरब में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस जहां संक्रमित मिले हैं उसमें रियाद का नाम सबसे ऊपर है जहां पर 381 नए मामले मिले वहीं मक्का में 225 लोग संक्रमित मिले हैं पूर्वोत्तर क्षेत्र में 110 लोग मिले हैं जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.