दिल्ली में COVID-19 का तीसरा लहर शुरू हो गया है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendar Jain ने बुधवार को कहा है कि दिल्ली में COVID-19 का तीसरा लहर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है उस हिसाब से दिल्ली में वायरस का तीसरा लहर शुरू हो चुका है।
दिल्ली में 5,481 संक्रमण दर्ज किए गए
बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 5,481 संक्रमण दर्ज किए गए। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी COVID-19 संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल वह ठीक हैं और आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है
अब दिल्ली में संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है और Omicron भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में अस्पतालों को 40 फीसदी बेड COVID 19 मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दे दिया गया है। इसी के साथ सभी को नियमों का पालन और वैक्सीन लेने की भी अपील की गई है।