RBI ने बढ़ाया था अपना रेपो रेट
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में Jammu and Kashmir Bank (J&K Bank) ने अपने अलग अलग टेन्योर पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के रकम पर लागू होंगी। बैंक के अधिकारी वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 11 मार्च 2023 से लागू होंगी। बैंक 1 साल से लेकर 2 साल से कम समय के जमा पर सबसे अधिक 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.50% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 31 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाले जमा पर बैंक ने 20 बीपीएस की कटौती कर दी है यानी कि पहले इस टेन्योर पर 3.70% ब्याज दर मिल रहा था जो कि अब 3.50% ब्याज दर कर दिया गया है। 46 दिनों से 180 दिनों के जमा पर 25 आधार अंकों से घटाकर 4.75% से 4.50% कर दिया गया है।
वहीं बैंक 181 दिनों से 270 दिनों के जमा पर 5.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर मिल रहा है। 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर 7.25% की ब्याज दर मिल रहा है। 2 साल से 3 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली घरेलू सावधि जमा पर 6.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 3 साल से 10 साल में परिपक्व होने जमा पर 6.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।