Krutrim AI Chatbot CEO
Krutrim AI Chatbot CEO

Serial Entrepreneur Bhavish Aggarwal के Krutrim AI स्टार्टअप को 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है

Serial Entrepreneur Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर भावेश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कृत्रिम (Krutrim) भारत का पहला AI यूनिकॉर्न बन गया है, यह पहला ऐसा भारतीय AI स्टार्टअप है, जिसने 1 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन को छुआ है।

Serial Entrepreneur Bhavish Aggarwal
Bhavish Aggarwal

हाल ही में मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया (Matrix Partner India) की तरफ से इस Krutrim AI स्टार्टअप को 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा इवैल्यूएशन पर और यह एक इंडियन लैंग्वेज का लार्ज लैंग्वेज मॉडल है।

फर्स्ट ओपन सोर्स हिंदी LLM स्टार्टअप

भारत में जहां 1.4 बिलियन लोग रहते हैं उन सबका फॉक्स छोटे और कॉस्ट इफेक्टिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम बनाने पर होगा, पिछले महीने फर्स्ट ओपन सोर्स हिंदी LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) स्टार्टअप ओपनहथी भी लॉन्च हुआ है।

भारत में AI के स्टार्टअप आते रहेंगे

भारत धीरे धीरे टेक्नोलॉजी में ग्रो कर रहा है और फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनामी भी बन रहा है। अगर भारतीय मार्केट में ऐसी स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्टार्टअप आते रहेंगे, तो विदेशी ChatGPT और Google Bard जैसी AI कंपनी को कड़ी टक्कर देंगे।

Irfan is a renowned news expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about cars, cricket, gadgets, and the Bollywood industry. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

Leave a comment