मनी लांड्रिंग का आरोप
गैंग बनाकर मनी लांड्रिंग के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया है। रविवार को Economic Crimes Prosecution wing ने इस बात की जानकारी दी। बताया गया है कि अफ्रीकी मूल के दो पुरुष और एक महिला को इस मामले में पकड़ा गया है।
आरोपियों पर कई तरह के जुर्माने और पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा।
एयरपोर्ट पर महिला के बैग से मिला कैश
बताते चलें कि तीनों SR1.3 million सऊदी से बाहर निकालने की फिराक में थे। जेद्दाह में King Abdulaziz International Airport (KAIA) पर महिला को जब पकड़ा गया तो उसके बैग से कैश बरामद हुआ।
इतनी अधिक मात्रा में कैश बरामद किया गया जो कानूनन रूप से देश से बाहर ले जाना जुर्म है। इसके अलावा और भी कैश बरामद किए गए हैं। इसके अलावा फोन भी बरामद किया गया है जो क्राइम में इस्तेमाल किया गया था।