Abu Dhabi desert में फंसे तीन Emiratis को बचा लिया गया है
पिछले दो दिनों से Abu Dhabi desert में फंसे तीन Emiratis को बचा लिया गया है। अबू धाबी पुलिस के साथ मिलकर National Search and Rescue Center (NSRC) ने एक अभियान चलाया जिसके बाद सभी को बचाया गया।
कोरोना वायरस से बचने के सभी नियम का पालन भी किया गया
बचाव कार्य के दौरान कोरोना वायरस से बचने के सभी नियम का पालन भी किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि सभी उच्च तापमान और डिहाइड्रेशन के कारण काफी परेशानी में है। तुरंत ही उन्हें हवाई मार्ग के द्वारा बचाया गया।