तीन लोगों ने Mahzooz’s special draw जीत लिया है
भारत के तीन लोगों ने Mahzooz’s special draw जीत लिया है। तीन भारतीय Nazish, Jagtar, और Shaikh ने ड्रॉ को जीत लिया है और खुशी से झूम उठे हैं। तीनों। को Dh100,000 और 100 grams सोना जीता है।
इन्हें मिली है यह बड़ी जीत
33 वर्षीय Nazish, quantity survey engineer के रूप में काम करते हैं। उनका कहना है कि वह इस जीत से काफी खुश हैं और एक नई कार खरीदेंगे।
दूसरे प्रवासी, 46 वर्षीय Shaikh ने बताया कि उनकी बेटी एक साल की होने वाली है और उनकी पत्नी का भी जन्मदिन है। ऐसे में यह जीत काफी मायने रखती है और उनकी बचत और मजबूत होगी। वहीं 41 वर्षीय भारतीय प्रवासी Jagtar ने बताया कि इस जीत से उनकी जिंदगी बदल जायेगी और वह इन पैसों को अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने में इस्तेमाल करेंगे। वह समाज सेवा भी करेंगे।